Monday, 25 May 2020

भुतिया कहनी | Horror Stories in Hindi | Horror Stories

हॉरर स्टोरी: एक खौफनाक कहानी




मेरा नाम राकेश है और मेरी आयु 19 साल है, मैं बचपन से भूत प्रेत को नहीं माना करता था लेकेन किसे पता था कि एक दिन ऐसा भी समय आयेगा कि मुझे भी इस बात को मानना पड़ेगा कि आत्मा सच मै होती है.

ये बात 19 अप्रिल 2019 कि है:
जब मै और मेरे मम्मी पापा सभी सो रहे थे लेकिन उस रात मुझे नींद नहीं आ रही थी, 
मै थोड़ी देर तक जागता रहा तभी मेरे को अचानक से आवाज आती है कि जैसे छत पर कोइ चल रहा हो और कुछ जमीन पर घसीट रहा हो.
कुछ देर तक मैने सोचा कि सायद कोइ बिल्ली होगी लेकिन,
जब ये आवाज बन्द नहीं हुइ तो मैने सोचा कि छत पर जाकर देखु. 
और मै धीरे धीरे छत की और गया और मैने जैसे ही दरवाजा खोला तो सामने देख कर मैरा दिल बैठ गया.
मैने देखा कि सामने एक औरत जिसके पैर उल्टे और सर से खून टप टप हो रहा था.
और वो हाँथ से एक आदमी कि लाश को घसीटकर ले जा रही थी.
इस हाद्से को जब मैने अपनॆ मम्मी पापा को बताया तो उन्होने कहा कि इस घर मै पहेले जो औरत रहेती थी उसका किसी ने मर्डर कर दिया था तभी से ऐसी भयानक भयानक आवाजे आती है.और उसको अभी तक शान्ति नहीं मिली.

No comments:

Post a Comment

हिन्दी शायरी,Hindi Shayari,Latest Love Poetry in Hindi:- शायरी

हिन्दी शायरी:- Topics;- Best Love Quets in hindi, Hindi Love shyari, Love quets in hindi, Girlfriend love quets, Shyari, Shyari in hindi, Lo...